स्कूल कॉलेज के निरीक्षण के लिए राज्य मुख्यालय से निकले 38 ऑफिसर

0

स्कूल कॉलेज के निरीक्षण के लिए राज्य मुख्यालय से निकले 38 ऑफिसर

राज में स्कूल कॉलेज के इंस्पेक्शन को लेकर राज्य मुख्यालय के 38 ऑफिसर जिला स्तर पर तैनात किए गए हैं यह सभी 11 मार्च से 16 मार्च के बीच इंस्पेक्शन पर रहेंगे इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा बिहार प्रशासनिक सेवा एवं बिहार शिक्षा सेवा के ऑफिसर शामिल हैं

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सहपार सचिव सुबोध कुमार चौधरी की हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को सुपौल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनंजय को मधुबनी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को सारण उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को गया माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नवादा प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को भागलपुर शोध प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज अपर सचिव संजय कुमार को औरंगाबाद बीएसटी बीपीसीएल के प्रबंध निदेशक सनी सिंह को बांका निदेशक प्रशासन से अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को जहानाबाद जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को पूर्वी चंपारण अपर सचिव सुनील कुमार को सिवान उप सचिव शाहजहां को किशनगंज

ओएसडी विनीता को अरवल ओएसडी मुकेश रंजन को एरिया ओएसडी सुषमा को पश्चिमी चंपारण ओएसडी श्रीमती आप को पटना के लिए तैनात किया गया है प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सहरसा उपनिदेशक उर्मिला कुमारी को वैशाली संघमित्रा वर्मा को लखीसराय गायत्री शाही को कटिहार संविदा पर नियुक्त विश्वनाथ प्रसाद को समस्तीपुर माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी को मधेपुरा माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अमर भूषण को रोहतास

उपनिदेशक नरेंद्र कुमार को शिवहर आशुतोष को क्रिया विमल ठाकुर को बक्सर उच्च शिक्षा के उपनिदेशक नसीम अहमद को मुंगेर उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ दीपक कुमार सिंह को कैमूर उपनिदेशक दिनेश कुमार चौधरी को दरभंगा शंकर कुमार को पूर्णिया जन शिक्षा की सहायक निदेशक सीमा रानी को जमुई शोध प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चंद्र को सीतामढ़ी भरनी को भोजपुरी के के त्रिपाठी को बेगूसराय शोध प्रशिक्षण उपनिदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह को मुजफ्फरपुर मध्यान भोजन के रूपेंद्र कुमार सिंह को शेखपुरा बालेश्वर प्रसाद यादव को नालंदा में तैनात किया गया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें