रांची के बीएसएनएल कैंपस में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच आग पर पाया गया काबू

0

Oplus_131072

  1. संदीप सिन्हा

 

रांची के बीएसएनएल कैंपस में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच आग पर पाया गया काबू

रांची में जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस में रविवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की पूरा बीएसएनएल ऑफिस काले धुएं से भर गया। आकाश भी काला नजर आ रहा था। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

रांचीः रांची के बीएसएनएल दफ्तर में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दकमल की कई गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रांची के बीआईटी ओपी इलाके स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर परिसर में आग लगने से घंटों अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। आग की वजह से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।

 तेजी से आग फैलने से कुछ करने-समझने का मौका नहीं मिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर के बाहर अचानक आग की लपटे उठने लगी। तक कोई कुछ कर पाता या समझ पाता आग की लपटे स्टोर परिसर में फैल गई। वहीं स्टोर में रखे केबल, पाइप सहित अन्य समान में आग लगते ही आग ने भयावह रूप ले लिया। जिसके बाद आग पर काबू पाने को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास शुरू हुआ, लेकिन आग काफी फैलने लगी मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन लंबे इंतजार के बाद महज एक ही गाड़ी पहुंची और उसके काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की अन्य 04 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने को लेकर सर्किल के स्टोर की बाउंड्री वॉल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *