सावधान आपका TV कर रहा है आपकी जासूसी!  बदलें ये सेटिंग,

0
Oplus_0

Oplus_0

 सावधान आपका TV कर रहा है आपकी जासूसी!  बदलें ये सेटिंग, वरना निशाने पर आएगा आपका पूरा परिवार

क्या आप सोच सकते हैं कि आपका स्मार्ट टीवी भी आपकी जासूसी कर सकता है? यह आपके देखने की आदतों पर नजर रखता है, जैसे कि आप क्या देखते हैं और किस OTT चैनल पर देखते है। यह जानकारी विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल होती है। इसलिए, टीवी सेटअप करने के बाद ACR जैसी सेटिंग्स को तुरंत बंद कर देना चाहिए।

अगर आपको लगता है कि सिर्फ आपका फोन ही आपकी जासूसी करता है, तो जरा ठहर जाएं। आपको शायद यह जान कर हैरानी हो कि आपका फोन ही नहीं बल्कि आपका स्मार्ट टीवी भी आपकी एक-एक हरकत पर नजर रखता है। आप क्या देखते हैं? किस तरह कंटेंट में आपकी दिलचस्पी है या किस OTT चैनल पर आप अपनी पसंदीदा सीरीज का आनंद लेते हैं। इस तरह की कई सारी जानकारी आपका टीवी लगातार इक्ट्ठा करता है और सर्वर्स पर भेजता है। इसके बाद इस डेटा का इस्तेमाल आपको टार्गेटेड विज्ञापन दिखाने में किया जाता है।

कंपनी से ऑन आती है सेटिंग

बता दें कि ज्यादातर स्मार्ट टीवी में आपका डेटा इक्ट्ठा करने से जुड़ी सेटिंग्स पहले से ऑन आती हैं। अगर इसे बंद न किया जाए, तो आपके टीवी की जासूसी का शिकार सिर्फ आप नहीं बल्कि आपका पूरा परिवार होता है। जानकार सलाह देते हैं कि इस सेटिंग को टीवी सेटअप करने के तुरंत बाद बंद कर देना चाहिए। टीवी निर्माता इन डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन और कंटेंट पर्सनलाइजेशन के लिए करते हैं।

 कैसे होता है नुकसान?

इसके नुकसान को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जब आप अपने स्मार्टफोन पर कंटेंट देखते हैं और ऐप्स आपके व्यवहार के अनुसार आपके लिए विज्ञापन तैयार करती हैं, तो उस समय निशाने पर सिर्फ आप होते हैं। आपके बच्चे या घर के बड़े-बुजुर्ग इसमें शामिल नहीं होते। हालांकि टीवी के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। जब आपका टीवी आप पर नजर रखता है, तो वह घर के हर उस सदस्य पर नजर रख रहा होता है जो उस टीवी का इस्तेमाल करता है। चलिए जान लेते हैं कि इससे बचने के लिए आपको टीवी की कौन सी सेटिंग तुरंत बंद कर देनी चाहिए।

ऐसे करता है जासूसी

आपका टीवी ACR सेटिंग्स के साथ आता है। यानी कि “ऑटोमैटिक कंटेंट रिकॉग्निशन”। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपके टीवी पर चल रहे कंटेंट को पहचान लेती है, चाहे वो कोई फिल्म हो, वेब सीरीज या यूट्यूब वीडियो। यह टेक्नोलॉजी आपके देखे गए हर प्रोग्राम की जानकारी इकट्ठा करती है और उसे टीवी कंपनी या थर्ड पार्टी को भेज देती है। इसका इस्तेमाल आपके देखने के पैटर्न को समझने और टारगेटेड विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर यह फीचर स्मार्ट टीवी में पहले से ऑन होता है। इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि सेटअप के बाद ACR को मैन्युअली बंद कर देना बेहतर होता है। इस सेटिंग को बंद करने के लिए आपको अपने टीवी की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां Privacy या Terms & Conditions को चुनें। इसके बाद ACR या Viewing Data ऑप्शन ढूंढें और ACR या Data Collection को Off कर दें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *