पत्नी दो बार हुई नाकाम, तीसरी बार में कर दिया काम तमाम

0
Oplus_0

Oplus_0

 JHARKHAND CRIME

चिकन खिलाकर पति की हत्या

सोनम राजा पार्ट -2

पत्नी दो बार हुई नाकाम, तीसरी बार में कर दिया काम तमाम

झारखंड के गढ़वा में मेघालय कांड प्रकरण जैसी वारदात सामने आई है. जहां एक महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है.

गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पति द्वारा बार-बार पिटाई से तंग आकर पत्नी ने अपने पति बुधनाथ सिंह की हत्या की ऐसी शैतानी साजिश रची कि पति उसकी चाल को समझ ही नहीं पाया. बुधनाथ सिंह (22 वर्ष) की मौत जहरयुक्त चिकन खाने से हो गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो बार नाकाम रही, तीसरी बार जहर युक्त चिकन खिलाकर ली जान

पुलिस जांच के अनुसार, पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए पहले दो बार खाने में जहर मिलाया, लेकिन दोनों बार पति ने खाना खाने से मना कर दिया. इसके बाद पत्नी ने तीसरी बार चालाकी से गरमा-गरम चिकन तैयार किया और उसमें जहर मिलाकर पति को परोस दिया. चिकन की ललचाई खुशबू और स्वाद के आगे पति खुद को रोक नहीं पाया और जहरयुक्त खाना खा लिया. खाने के कुछ घंटों बाद सुबह करीब चार बजे बुधनाथ को पेट में तेज दर्द हुआ और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.

राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में भी पत्नी ने घर पर अपने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या

हिरासत में ली गई महिला ने पुलिस को दिए बयान में सास पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि उसकी सास से नहीं बनती थी और सास ने उसे रास्ते से हटाने के लिए चिकन में जहर मिलाया था. लेकिन गलती से यह जहरयुक्त चिकन उसके पति को परोस दिया गया. वहीं, मृतक की मां ने बहू पर ही पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

पुलिस जांच के दायरे में आई पत्नी 

रंका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक रोहित सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्नी ही मुख्य आरोपी प्रतीत हो रही है. उसने कई बार पति को मारने की योजना बनाई थी और चिकन में जहर मिलाकर हत्या को अंजाम दिया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *