सरकारी स्कूलों में 18 मार्च से होगी वार्षिक परीक्षा बिहार के हर जिले में वार्षिक परीक्षा के प्रश्न होंगे अलग-अलग

0
n5834046001707994349003fc0dbde2a251d22c2b3d856886ad20b071bbad7d82524026660b9dadc82ff1d8

सरकारी स्कूलों में 18 मार्च से होगी वार्षिक परीक्षा बिहार के हर जिले में वार्षिक परीक्षा के प्रश्न होंगे अलग-अलग

राज सरकार के सरकारी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है 18 मार्च से कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा होनी है इस बार परीक्षा तो पूरी राज्य में एक ही तिथि को होगी लेकिन प्रत्येक जिले का प्रश्न पत्र अलग-अलग रहेगा

जिला स्तर पर की कक्षा 1 से 8 के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहे हैं जिला स्तर पर ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई के लिए अलग-अलग निविदा निकाली जा रही है

पटना में प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका की छपाई के लिए कागज की गुणवत्ता एवं आकार का विवरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किया गया है प्रत्येक प्रश्न उत्तर पुस्तिका A3 साइज की होनी चाहिए कहीं कागज की गुणवत्ता 70 जीएम की होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को उत्तर लिखने में आसानी हो

प्रश्न पत्र की छपाई के बाद वर्ग 4 वी विषय वार अलग-अलग 600 600 प्रश्न पत्र सा उत्तर पुस्तिका के बंडल तैयार किए जाएंगे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा भी करती है कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की परीक्षा 18 मार्च से 21 मार्च तक होगी

कक्षा 1 से 4 तक कक्षा 6 से 7 की परीक्षा 21 से 28 मार्च तक चलेगी सभी कक्षाओं की परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:00 से 3:00 तक होगी

वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को अंक नहीं बल्कि मिलेगा ग्रेड

कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को ग्रेट प्रदान किया जाएगा ग्रेड के आधार पर बच्चों के अंक प्रतिशत का आकलन किया जा सकता है दरअसल विद्यालयों के पढ़ाई में कमजोर कक्षा 1 8 तक के बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत लिए विशेष कक्षाएं प्रतिदिन चल रही है इस कारण विभागीय निर्देश है कि यदि कोई बच्चा वार्षिक परीक्षा में असफल होता है तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे ऐसे में परीक्षा सिर पर देख शिक्षक कमजोर बच्चों को पढ़ने में व्यस्त हैं इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रखंड से छपरा अधिकारी द्वारा विभाग को भेजी जा रही है

परीक्षा कार्यक्रम कक्षा 5 और कक्षा 8 के लिए

18 मार्च को प्रथम पाली में भाषा हिंदी उर्दू बांग्ला और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 19 मार्च को गणित प्रथम पाली में और दूसरी पारी में पर्यावरण सामाजिक विज्ञान 20 मार्च को प्रथम पाली में विज्ञान केवल कक्षा 8 के लिए जबकि दूसरी पाली में संस्कृत केवल कक्षा 8 के लिए 21 मार्च को राष्ट्रभाषा हिंदी पहली पाली में जबकि दूसरी पाली में शैक्षणिक गतिविधि का आयोजन किया जाएगा

परीक्षा कार्यक्रम कक्षा 1 से 4 और 6 और 7 के लिए

21 मार्च को प्रथम पाली में सह शैक्षिक गतिविधि वह दूसरी पाली में कोई परीक्षा नहीं होगी 23 मार्च को भाषा हिंदी उर्दू बांग्ला की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी 25 मार्च को गणित की परीक्षा प्रथम पाली में और दूसरी पाली में पर्यावरण सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी 28 मार्च को संस्कृत राष्ट्रभाषा हिंदी व अन्य विषय की परीक्षा प्रथम पाली में होगी जबकि द्वितीय पाली में सिर्फ विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *