एक हजार में मेंबरशिप,दस हजार में न्यूड वीडियो और ब्लैकमेलिंग का चलता कारोबार

0
Oplus_131072

Oplus_131072

एक हजार में मेंबरशिप,दस हजार में न्यूड वीडियो और ब्लैकमेलिंग का चलता कारोबार

धनबाद में पकड़ा गया सेक्सटॉर्शन गिरोह, फ्लैट से 3 लड़कियां भी मिलीं; न्यूड वीडियो बनाकर फंसाते थे
धनबाद में बड़े सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यहां मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए कॉलगर्ल की तस्वीर भेज कर साथ में समय बिताने का ऑफर दिया जाता था। चंगुल में फंसने वालों से ब्लैकमेलिंग कर ऐंठा जाता था मोटा रकम

धनबाद में चल रहा था सेक्स टॉर्शन कॉल सेंटर

धनबाद में बड़े सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यहां मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए कॉलगर्ल की तस्वीर भेज कर साथ में समय बिताने का ऑफर दिया जाता था। चंगुल में फंसने वालों का लाइव न्यूड वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। साइबर थाना की पुलिस ने बैंक मोड़ के राजेंद्र मार्केट स्थित एक फ्लैट से सेक्सटार्सन (भयादोहन) करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित गिरोह की तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। चारों को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी गणेश प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मोंटी गिरोह का मास्टरमाइंड है। उसने अपनी दूसरी पत्नी नम्रता उर्फ नेहा की मदद से गिरोह से लड़कियों को जोड़ा था। राजेंद्र मार्केट के फ्लैट में हुई छापेमारी में गिरोह में शामिल धनबाद की राखी कुमारी, रिया गुप्ता और पूजा देवी को भी दबोचा गया है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर शिव बिहारी तिवारी, इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी मिंज आदि शामिल थे।

 ऑनलाइन विज्ञापन से लोगों को फसाने का चलता था धंधा

छापेमारी में पुलिस को आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन के साथ 18 सिम कार्ड मिले हैं। मोबाइलों की जांच में पता चला कि मोंटी ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर लोगों को फंसाता था। धनबाद से लेकर दूसरे राज्यों तक के लोगों को फंसा कर ये लोग ऑनलाइन भयादोहन कर रहे थे।

पंजाब में दर्ज केस से रडार पर आया गैंग

इस गिरोह ने पंजाब में भी कई लोगों को झांसा देकर रुपए ऐंठे थे। पंजाब में दर्ज हुई एक एफआईआर के जरिए गिरोह का मोबाइल नंबर रडार पर आया। रांची सीआईडी की टीम को प्रतिबिंब एप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चारों को पकड़ा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *