गोलियों को तड़तड़ाहट से गूंजा रांची का नामकुम

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 संदीप सिन्हा

गोलियों को तड़तड़ाहट से गूंजा रांची का नामकुम, अपराधियों ने मुखिया को बनाया निशाना

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मुखिया पर जानलेवा हमला किया, जिसके दौरान गोली मुखिया के गाल को छूते हुए निकल गई। इससे पहले इसी क्षेत्र में जमीन कारोबारी मधु राय की हत्या भी हो चुकी है। पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया है।

शहर के नामकुम थाना क्षेत्र में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी है। दरअसल, इस बार एक मुखिया को अपराधियों ने निशाना बनाया है और हत्या के इरादे से उन पर गोली चलाई गई। हालांकि वह बाल बाल बच गए हैं।

 नामकुम में ही कारोबारी मधु राय की हुई थी हत्या

इससे पहले नामकुम थाना क्षेत्र में ही दिनदहाड़े रिंग रोड में जमीन कारोबारी मधु राय की हत्या कर दी गई थी। एक दर्जन से ज्यादा गोलियां अपराधियों ने उन्हें मारी थी। इस मामले का अब तक उद्भेदन हो गया है,मामले में चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर नामकुम इलाके में मुखिया पर जानलेवा हमला पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

गाल को छूकर निकल गई गोली

नन्हें कच्छप को अरविन्द टेक्सटाइल के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि घर के पास ही अपराधियों की ओर से गोली चलाई गई है। हालांकि गोली उनके गाल को छूती हुई निकल गई है। जिसकी वजह से वह खतरे से बाहर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वही इस घटना के बाद पुलिस को अपराधियों के कुछ सुराग भी मिले है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

राजधानी रांची के नामकुम इलाके में ज्यादातर जमीन विवाद को लेकर आपराधिक वारदात सामने आते रहे हैं। इससे पहले भी मधु राय की हत्या के मामले में भी जमीन विवाद के तहत ही घटना की बात सामने आई थी। वही मुखिया पर जानलेवा हमले के पीछे की

मुखिया के किसी फैसले से नाराज था हमलावर

मुखिया के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज समेत प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *