रांचीःपूर्व सीएम के प्रेस सलाहकारअभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ ने हेमंत सोरेन को दिया धोखा !
संदीप सिन्हा
पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकारअभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ ने हेमंत सोरेन को दिया धोखा ! ED को दिए गए बयान ने सबको चौंकाया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद है। ईडी की ओर से अदालत में हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। ईडी की ओर दाखिल किए गए चार्जशीट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के दर्ज बयान का भी उल्लेख किया गया है। अभिषेक प्रसाद पिंटू के बयान ने सभी को चौंकाने का काम किया है।
रांचीः रांची में जमीन घोटाला में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपने ही करीबियों के कारण और अधिक मुश्किल मे फंसते नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ ने ईडी को जमीन घोटाले मामले में बड़ी जानकारी दी है। अभिषेक प्रसाद पिंटू की ओर से ईडी को दिये गए बयान में बड़गाई अंचल के उस विवादित जमीन का भी जिक्र है, जिसकी वजह से हेमंत जेल में है। 191 पन्ने के चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पिंटू के बयान को भी लिया गया है। जिसमें पिंटू ने कहा है कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही उन्होने उदय शंकर को 8.86 एकड़ जमीन का सत्यापन करने को कहा था।
पीएमएलए की धारा 50 के तहत अभिषेक का बयान दर्ज
ईडी ने अभिषेक प्रसाद पिंटू से 18 मार्च को पूछताछ की थी। पिंटू का बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होने स्वीकार किया था कि वो उदय शंकर को जानते है जो सीएमओ में तैनात अधिकारी है। पिंटू ने अपने बयान में कहा कि उन्हे याद है कि उन्होने हेमंत सोरेन के निर्देश पर बड़गाई में 8.86 एकड़ संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने और सत्यापन करने का निर्देश दिया था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने वॉट्सऐप पर उदय शंकर को सत्यापन के लिए दो और संपत्तियां दी थीं, जो हेमंत सोरेन और उनके परिवार की थी। ईडी ने पिंटू ने उनके और उदय शंकर के बीच 12 अक्टूबर 2022 को हुई वॉट्सऐप चैट दिखाई गई, जिसमें पिंटू उदय शंकर को दो संपत्तियों के सत्यापन के लिए निर्देश दिया था।
: हेमंत सोरेन ही करते थे BMW कार का उपयोग, ईडी के सामने पूर्व
सीएम का बड़ा कबूलनामा
ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान भी संलग्न किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की गई है। हेमंत सोरन ने बरियातू जमीन के फर्जीवाड़े से खुद को अनभिज्ञ बताया। हालांकि बीएमडब्ल्यू कार को लेकर उन्होंने बड़ी जानकारी दी है
, रांची। ईडी की विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान भी लगाया है। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद हेमंत सोरेन से ईडी ने लंबी पूछताछ की है।
हेमंत सोरेन ने बरियातू की विवादित 8.86 एकड़ जमीन, बरामद दस्तावेज, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से खुद को अनभिज्ञ बताया। उन्होंने यह भी बताया कि न तो जमीन उनकी है, न ही दस्तावेज के बारे में वो जानते हैं और न हीं भानु प्रताप प्रसाद से उनका कोई संपर्क है।
हेमंत सोरेन ने अपने बयान में यह भी स्वीकार किया कि उक्त बीएमडब्ल्यू कार का संचालन वे करते थे। छानबीन में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त बीएमडब्ल्यू कार को खरीदने के लिए बर्ड ऑटोमोटिव नामक शोरूम में हेमंत सोरेन स्वयं गए थे।
उक्त कार मेसर्स भगवानदास होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर खरीदी गई थी। उसका चालक झारखंड भवन नई दिल्ली में कार्यरत है। चालक ने भी ईडी के सामने स्वीकार किया है कि उक्त बीएमडब्ल्यू कार हेमंत सोरेन की निजी कार है।
हेमंत सोरेन ही बीएमडब्ल्यू कार का करते थे उपयोग
ईडी की पूछताछ में किया है स्वीकार
ईडी ने चार्जशीट में लगाया है हेमंत सोरेन का भी बयान
दिल्ली स्थित आवास से बरामद दस्तावेज के बारे में जताई है अनभिज्ञता