रांची के बार में हत्या, म्यूजिक को लेकर विवाद, बार के डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या

0

Oplus_131072

संदीप सिन्हा

निकर पहना मुंह पर गमछा लपेटा शख्स हाथ में आधुनिक राइफल लेकर हत्या कर चलता बना

रांची के बार में हत्या, म्यूजिक को लेकर विवाद, बार के डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या

झारखंड में रांची के एक बार में म्यूजिक को लेकर विवाद हो गया. इसमें हमलावरों ने डीजे संचालक की हत्या कर दी है. स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

झारखंड के रांची में एक बार में विवाद के बाद डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की जांच शुरुआत स्तर पर है. हर पहलू के बारे में पता किया जा रहा है.

रांची में एक बार में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. पुलिस का कहना है कि हमलावर अज्ञात हैं. उनके बारे में पता किया जा रहा है. घटना रविवार रात की है. बताया जा रहा है कि बार में म्यूजिक चलाने को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, रांची के एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में 4 से 5 लड़के बैठकर शराब पी रहे थे, तभी DJ संचालक संदीप और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया.

रात एक बजे फिर बार पहुंचे लड़के और गोली चला दी

हालांकि विवाद को किसी तरह उस वक्त सुलझा लिया गया. नशे में धुत युवक भी वहां से चले गए. लेकिन बार बंद होने के बाद देर रात करीब एक बजे यही लड़के फिर पहुंच गए. उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकाली और डीजे संचालक संदीप के सीने पर गोली चला दी. घटना में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.

बार में सुरक्षा को लेकर मांग उठी

संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया. वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है. सोमवार सुबह पुलिस की टीम और अधिकारियों ने जांच में तेजी लाई. बार और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस भयावह घटना ने खौफ फैला दिया है और बारों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठ रही है.

 एसआईटी का गठन कर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. जांच की जा रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कानून हाथ में लेने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा.

इस घटना ने दिल्ली में 1999 में जेसिका लाल मर्डर केस की याद ताजा कर दी है. फर्क इतना है कि तब बार बंद होने के बाद शराब सर्व नहीं करने पर मनु शर्मा ने गोली चला दी थी. यहां विवाद डीजे को लेकर हुआ और युवक की जान चली गई.खबर दिए जाने तक अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *