स्मार्टफोन चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल चोरी कर मोबाइल से जुड़े बैंक खातों से निकाले लाखों रुपये

0

Oplus_131072

 संदीप सिन्हा

 

स्मार्टफोन चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल चोरी कर मोबाइल से जुड़े बैंक खातों से निकाले लाखों रुपये

साइबर अपराध थाने की पुलिस के हत्थे एक अपराधी चढ़ा है जो मोबाइल चोरी कर उसके पासवर्ड को अनलॉक करता था और उस मोबाइल से जुड़े खातों से रुपये निकालता था। अपराधी का नाम संतोष कुमार मंडल और वह धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह का रहने वाला है। पुलिस ने उससे एक मोबाइल दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।

 सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मोबाइल चोरी कर उसके पासवर्ड को अनलॉक करता था और उससे जुड़े खातों से रुपये निकालता था।

पुलिस ने ऐसे ही गिरोह से संबंधित एक अपराधी संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है, जो धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडीह का रहने वाला है।

 पुलिस ने ये सामान किया बरामद

पुलिस ने उसके पास से कांड में शामिल एक मोबाइल, दो सिमकार्ड व एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। उस पर मोबाइल चोरी कर एक व्यक्ति के खाते से तीन लाख 25 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को ये बताया

 

साइबर अपराध थाने में दो मई को इससे संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वे 28 अप्रैल को रांची से ट्रेन से हाथीदह जा रहे थे।

इसी क्रम में सुबह करीब तीन बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला कि उनके दोनों फोन बैग से चोरी हो गए हैं। चोरी गए मोबाइल फोन का पासवर्ड खोलकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से अवैध हस्तांतरण कर लिया था।

मोबाइल का लॉक पैटर्न खोल कर निकालते थे रुपये
इस कार्य को करने के लिए साइबर अपराधी चोरी का मोबाइल लेकर उसके लॉक पैटर्न खोल देते थे। इसके बाद फोन में मौजूद निजी व बैंकिंग संबंधित जानकारी जुटाकर बैंक रजिस्टर्ड सिमकार्ड का प्रयोग कर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड, ई-मेल आईडी रीसेट करके अलग-अलग बैंक खाता में ट्रांजेक्शन कर देवघर के विभिन्न एटीएम से निकासी कर लेते थे।

रुपये ट्रांसफर करने के लिए साइबर अपराधी वर्द्धमान पश्चिम बंगाल के विभिन्न बैंक खाताओं का इस्तेमाल करते थे। इसके लिए फर्जी पते पर सिमकार्ड लेकर उसका प्रयोग करते थे।

इन बैंक खातों में भी किया गया था अवैध हस्तांतरण
जिन खातों में अवैध हस्तांतरण हुआ है, उनमें फिनो बैंक खाता नंबर 20359098309, कोटक महिंद्रा बैंक खाता नंबर 6449984246, फेडरल बैंक खाता नंबर 77770142551213 व इंडियन बैंक खाता नंबर 7743269332 शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *