Lok Sabha Election 2024: झारखंड में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस का आया जवाब,

0

संदीप सिन्हा

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस का आया जवाब, प्रदेश अध्‍यक्ष ने दे दी बड़ी जानकारी

झारखंड में मतदान 13 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। इसके बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसके तहत राजनीतिक दल सीटों पर बड़े ही सोच-विचार के साथ अपने उम्‍मीदवारों को उतार रही है। कांग्रेस भी जल्‍द उम्‍मीदवारों का एलान करेगी। यह जानकारी पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने दी है

रांची। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का एलान कर देने के बाद से झारखंड में भी हलचल तेज हो गई है। राज्‍य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पार्टियां सोच-समझकर सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों का चयन कर रही हैं ताकि गेंद उनके पाले में रहे।

कांग्रेस जल्‍द करेगी उम्‍मीदवारों का एलान

पूर्व सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल


लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्‍कार में कहा है कि जल्‍द ही उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्‍होंने कहा, उम्‍मीदवारों की घोषणा गठबंधन के सभी साथियों के साथ चर्चा के बाद धीरे-धीरे की जाएगी। आजकल में इस पर चर्चा हो जाएगा फिर उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा।

: कांग्रेस जल्‍द करेगी उम्‍मीदवारों का एलान

 

झारखंड में मतदान 13 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। इसके बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसके तहत राजनीतिक दल सीटों पर बड़े ही सोच-विचार के साथ अपने उम्‍मीदवारों को उतार रही है। कांग्रेस भी जल्‍द उम्‍मीदवारों का एलान करेगी। यह जानकारी पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने दी

लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जल्‍द करेगी अपने प्रत्‍याशियों का एलान।
गठबंधन के साथियों संग हो रही है चर्चा।
आज या कल में ले लिया जाएगा फैसला

एजेंसी, रांची। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का एलान कर देने के बाद से झारखंड में भी हलचल तेज हो गई है। राज्‍य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पार्टियां सोच-समझकर सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों का चयन कर रही हैं ताकि गेंद उनके पाले में रहे।

 

कांग्रेस जल्‍द करेगी उम्‍मीदवारों का एलान

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्‍कार में कहा है कि जल्‍द ही उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्‍होंने कहा, उम्‍मीदवारों की घोषणा गठबंधन के सभी साथियों के साथ चर्चा के बाद धीरे-धीरे की जाएगी। आजकल में इस पर चर्चा हो जाएगा फिर उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा।

भाजपा ने तीन सीट पर उतारे प्रत्‍याशी

इधर भाजपा ने झारखंड की धनबाद, चतरा और दुमका लोकसभा सीट के लिए रविवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। दुमका लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को प्रत्‍याशी बनाया गया है, धनबाद से ढुलू महतो भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे हैं और चतरा से दो बार के सांसद सुनील सिंह की जगह कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

चार चरणों में होगा चुनाव

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होना है और ये चरण हैं- चौथा चरण, पांचवां चरण, छठवां चरण और सातवां चरण। 4 जून को मतगणना होगी। चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा, पांचवें चरण में 20 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे, छठवें चरण में 25 मई, तो सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *