अजीत पीटर डुंगडुंग फिर बनाए गए देवघर के SP, ये IPS अधिकारी भी किए गए इधर से उधर
संदीप सिन्हा
अजीत पीटर डुंगडुंग फिर बनाए गए देवघर के SP, ये IPS अधिकारी भी किए गए इधर से उधर
झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम अजीत पीटर डुंगडुंग का है। उन्हें एक बार फिर देवघर का एसपी बनाया गया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को ढाई महीने पहले निर्वाचन आयोग के आदेश पर देवघर के एसपी के पद से हटा दिया गया था। वहीं देवघर एसपी राकेश रंजन को जैप वन का कमांडेंट बनाया गया है।
ढाई महीने पहले भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर देवघर के एसपी के पद से हटाए गए 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग को राज्य सरकार ने फिर देवघर का पुलिस अधीक्षक बनाया है। वे जैप-5 देवघर के कमांडेंट के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, देवघर के एसपी 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी राकेश रंजन को जैप वन का कमांडेंट बनाया गया है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को दो आइजी सहित चार आइपीएस अधिकारियों का पदस्थापन करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
इन अधिकारियों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़िदेशी को आइजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं, आइजी दुमका ए. विजयालक्ष्मी को आइजी प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सांसद निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत
गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की शिकायत के बाद देवघर के तत्कालीन एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग के आदेश पर तीन अप्रैल को हटाया गया था। इसके बाद उनका पदस्थापन जैप वन के कमांडेंट के पद पर हुआ था
सांसद दुबे ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि देवघर के पाथरोल थाना क्षेत्र में गलत ढंग से एक गिरफ्तारी की गई और एक दागी किस्म के व्यक्ति के बयान पर सांसद व उनके परिवार वालों के विरुद्ध जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। इतना ही नहीं, वाहन चेकिंग के नाम पर भी देवघर पुलिस ने गलत तरीके से गाड़ियों की चाबी निकाल ली थी।
सांसद की शिकायत की समीक्षा के बाद आयोग ने एसपी देवघर को हटाया था। राज्य सरकार से चुनाव आयोग ने आइपीएस का पैनल मांगा था, जिसके बाद राकेश रंजन का एसपी देवघर के रूप में चयन किया गया था।