डीपीओ कार्यालय से ही नियोजित शिक्षकों को वापस मिलेगा साक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड
डीपीओ कार्यालय से ही नियोजित शिक्षकों को वापस मिलेगा साक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित साक्षमता परीक्षा में शामिल नगर क्षेत्र सहित आठ प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का एडमिट कार्ड जिला शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा से वापस किया जाएगा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने विद्यालय और निरीक्षक नगर क्षेत्र के साथ ही मुरल मोतीपुर मीनापुर मधुबन सरिया बोचा वह पारू प्रखंड के प्रखंड से छपरा अधिकारी को पत्र भेज कर कार्यालय से प्रवेश पत्र वापस लेने को कहा है समिति की ओर से साक्षमता परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षकों का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलन 15 मार्च तक पूरा कर लेने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को दिया गया है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि थंब इंप्रेशन वह बायोमेट्रिक मिलन के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जा रहा है इसमें सत्यापन के लिए सभी शिक्षकों को निर्धारित तिथि को उपस्थित होना है इस समय शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र जमा कराया जाएगा
इसके लिए आवश्यक है कि संबंधित शिक्षक का प्रवेश पत्र कार्यालय से अभिलंब ले ले समिति ने नियोजित शिक्षकों के थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक मिलन के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी है एजेंसी की ओर से सभी जिलों में ऑपरेटर सहित दो मशीन सभी जिलों में उपलब्ध कराई गई है
साथी कहा गया है कि साक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों का थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक मिलान करने के बाद ही उनका मूल प्रवेश पत्र जमा कारण समिति ने स्पष्ट किया है की परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी का सत्यापन छूटना नहीं चाहिए