डीएलएएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से सभी तैयारियां हुई पुरी
डीएलएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से सभी तैयारियां हुई पुरी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डलेट संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 की तिथि जरी कर दी है वाह 30 मार्च से शुरू होगी परीक्षा जिला मुख्यलयों में होगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर परीक्षा से एक सप्तह पहले जरी कर दिया जाएगा
राजभर के 326 दी एलएच कॉलेजओं की 3750 सीटओं पर नामांकन के लिए 30 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा अलग-अलग तिथि में दो पाली में ली जायेगी 2 लख अभ्यरथियों ने आवेदन किया है डीएलह कॉलेजओं में नामांकन के लिए प्रथम वाह द्वितीय और तृतीय मेरीट लिस्ट वाह नामांकन विकल्प लॉक करने सीट आवअंतान स्लाइड अप आदि की प्रक्रिया माई जून में होगी नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा ।
परीक्षा समिति ने कहा की सभी संस्थानों में कुल सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला वनीज अभ्यरथियों के लिए आरक्षित होगा उर्दू अभ्यरथियों के लिए 10% स्थान आरक्षित होगा आरक्षण का लाभ उन्हें अभ्यरथियों को मिलेगा जिन्होने उर्दू विषय से प्लस तु स्टार की परीक्षा होती।
लिखी है सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटओं में से दीव्यंग के लिए 5% बिहार राज्य के निवासी सेवारत सेवा निवृत्त दीव्यंग भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को 5% आरक्षण अलग से दिया जाएगा