क्या होता है बीएच सीरीज नंबर, कितना होता है रजिस्ट्रेशन चार्ज
संदीप सिन्हा
BH Series Registration: क्या होता है बीएच सीरीज नंबर, कितना होता है रजिस्ट्रेशन चार्ज; आपको भी मिलेगा लाभ?
रांची में बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। अब तक चार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बीएच सीरीज से दूसरे राज्य में जाने पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शर्तें हैं जैसे कि वाहन मालिक सरकारी कर्मचारी रक्षा क्षेत्र का कर्मी बैंक कर्मचारी प्रशासनिक सेवा कर्मचारी होना चाहिए।
अब जिले में वाहनों का रजिस्ट्रेशन बीएच सीरीज के रूप में शुरू हो गया है। एक सप्ताह पहले इसकी सेवा शुरू हुई है और अब तक चार वाहनों रजिस्ट्रेशन हुआ है। बीएच सीरीज की सुविधा होने से वाहन मालिकों को काफी सुविधा होगी। वाहनों को पूरे भारत में कहीं भी बिना किसी राज्य की सीमा में चलाने की अनुमति रहेगी।
बीएच सीरीज वाहनों को दूसरे राज्य में ले जाने पर वहां फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। वर्तमान में दूसरे राज्यों में कर्मियों का ट्रांसफर होने पर वाहनों का उस राज्य में रजिस्ट्रेशन कराने की समस्या होती है। बीएच सीरीज वाहन धारकों की मर्जी और विकल्प पर निर्भर करेगा। इच्छानुसार इसका चयन कर सकता है। इसकी अनिवार्यता नहीं रहेगी। विकल्प के तौर पर इसका चयन कर सकते हैं।