आलमगीर मामले में कोड  वर्ड का खेल,कमीशन का बटवारा उपर तक ED का एक और चौंकाने वाला खुलासा

0

Oplus_131072

संदीप सिन्हा

कोड  वर्ड का खेल,कमीशन का बटवारा उपर तक ED का एक और चौंकाने वाला खुलासा, 92 करोड़ के 25 टेंडर में मंत्री को कमीशन में मिले 1.23 करोड़

 

कांग्रेस नेता एवं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में हुए एक नए खुलासे में यह पता चला है कि जनवरी में 92 करोड़ के 25 टेंडर में सिर्फ मंत्री आलमगीर आलम को 1.23 करोड़ रुपये कमीशन में मिले थे।

टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लाॅन्‍ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने 14 दिनों की रिमांड पर पूछताछ के बाद मंगलवार को मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया। यहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया गया है।

टेंडर कमीशन घोटाले में एक पूरा एक गिरोह सक्रिय
ईडी ने कोर्ट को बताया है कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाले में इंजीनियर, अधिकारी व मंत्री का एक संगठित गिरोह सक्रिय था।

ईडी ने नमूने के तौर पर जनवरी महीने में पारित 92 करोड़ के 25 टेंडर के ब्यौरे से संबंधित एक पेपर भी कोर्ट में जमा किया है, जिसमें यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि मंत्री आलमगीर आलम ने उक्त सभी 25 टेंडर में कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपये लिया था।

 

इसी पेपर में किसी उमेश नाम के व्यक्ति को 1.75 करोड़ एवं ऑफिस के लिए 3.46 करोड़ रुपये भुगतान होने का जिक्र है।

 

ईडी की छापामारी में बरामद हुए थे करोड़ों

छह, सात व आठ मई को ईडी की छापामारी में करीब 37.5 करोड़ रुपये जब्त हुए थे। इनमें 32.20 करोड़ रुपये जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित सर सैय्यद अपार्टमेंट से बरामद हुए थे। ये रुपये मंत्री आलमगीर आलम के थे।

जहांगीर आलम संजीव लाल का नौकर है। संजीव लाल के निर्देश पर ही वह रुपये वसूलता था। उस फ्लैट से बहुत से दस्तावेज भी बरामद हुए थे। उनमें कुछ कागजात टेंडर कमीशन से संबंधित भी थे।

 

मंत्री के लिए एम व आनरेबल मिनिस्टर के लिए एच था कोड वर्ड

अनुसंधान के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि रुपयों का हिसाब रखने के लिए संजीव लाल रिकाॅर्ड रखते थे। इसमें मंत्री के लिए एम व ऑनरेबल मिनिस्टर के लिए एच शब्द का कोड वर्ड में इस्तेमाल करते थे।

इसमें कुछ कागजात ईडी ने नमूने के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत भी किया है। इस वर्ष जनवरी महीने में पास हुए 25 टेंडर में मंत्री आलमगीर आलम को कमीशन में मिले थे एक करोड़ 23 लाख रुपये।

 

ग्रामीण विकास विभाग में कोड वर्ड में चलता था कमीशन का खेल, जानें एच, एम, एस, टीसी, सीइ का मतलब

 

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में कमीशनखोरी का पूरा खेल कोड वर्ड में चलता था. मंत्री से अधिकारी तक हर स्तर पर फिक्स था कमीशन का रेट.

 

कमीशन में हिस्सा लेने वालों के नाम कोड वर्ड में

इस ब्योरे में कमीशन की रकम में हिस्सा लेनेवालों के नाम के बदले कोड वर्ड का इस्तेमाल किया है. हिस्सेदारों के लिए एच (ऑनरेबल मिनिस्टर), एम (मनीष), एस (संजीव लाल), टीसी (टेंडर कमेटी), सीइ (चीफ इंजीनियर) जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है. ईडी ने जांच में मिले इन तथ्यों से संबंधित कुछ सबूत बतौर नमूना पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया है.

 

 

संजीव लाल और जहांगीर आलम की रिमांड अवधि खत्म

कमीशनखोरी व मनी लाउंडरिंग के आरोप में गिरफ्तार संजीव लाल और जहांगीर आलम के रिमांड की अवधि 21 मई को समाप्त हो गयी. इस कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय में पेश किया. इसके बाद दोनों अभियुक्तों को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया.

कोड वर्ड का पता लगाने में जुटे हैं ईडी के अधिकारी

इन दोनों कोड वर्ड का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस पन्ने पर एम यानी मनीष का 4.22 और एच एम (ऑनरेबल मिनिस्टर) के आगे 7.30 लिखा है. ईडी को इस बात का अनुमान है कि मनीष नामक किसी व्यक्ति का कमीशन 4.22 करोड़ और मंत्री का 7.30 करोड़ रुपये है.

विभाग में हर स्तर के अधिकारी का तय था कमीशन
इसी पेज में किसी उमेश के नाम के आगे 1.75 करोड़ रुपये और कमेटी यानी टेंडर कमेटी के आगे 27.5 लाख रुपये लिखा हुआ है. इससे यह पता चलता है कि विभाग में हर स्तर के अधिकारियों का कमीशन तय था और उसका बंटवारा भी उसी के अनुरूप किया जाता है. इसी पेज में ऑफिस के आगे 3.465 करोड़ लिखा है. ईडी का अनुमान है यह कार्यालय के अन्य लोगों के बीच बंटे कमीशन का ब्योरा है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *