बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल,दिनदहाड़े लुट की घटना

Oplus_131072

बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल,दिनदहाड़े लुट की घटना
रांची में दिनदहाड़े 1.67 लाख की लूट, वारदात सीसी टीवी में कैद
झारखंड की राजधानी रांची में आज फिर अपराधियों का दुस्साहस दिखा. कांके रोड में हथियार के बल पर दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुस कर 1.67 लाख रुपए लूट लिए और चलते बने. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.
राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दुकान (फ्लावर डेकोरेशन) में लूट की वारदात को अंजाम दिया. कांके रोड स्थित फ्रेश पेटल नाम की दुकान में 1.67 लाख रुपए अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
: हथियार लेकर ही दुकान में घुसे अपराधी
रांची के कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दो अपराधी बेखौफ हाथ में हथियार लेकर घुसे और हथियार के बल पर दुकानदार से पैसे लूट लिए. इसके बाद वे आराम से चलते बने. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है
10 मिनट में लूट लिए रुपए
दुकान मालिक राकेश ने बताया कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपए लूट लिए. दोनों अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. हथियार तानते हुए अपराधी दुकान में घुसे और पैसे मांगने लगे. करीब दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने वक्त दुकान का शटर बंद कर चलते बने
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की सूचना मिलते ही गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी
