गांडेय से कल्पना सोरेन ने मारी बाजी, क्या अब बनेंगी झारखंड की पहली महिला CM

0

Oplus_131072

 संदीप सिन्हा

गांडेय से कल्पना सोरेन ने मारी बाजी, क्या अब बनेंगी झारखंड की पहली महिला CM

कल्पना सोरेन की जीत से पार्टी के नेताओं और समर्थकों में काफी खुशी है. वहीं चुनाव जीतते ही झारखंड के सियासी गलियारे में कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की चर्चा भी तेज हो गयी है. दरअसल चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारों से ये खबरें तेजी से आने लगी थीं कि अगर कल्पना सोरेन गांडेय विधान सभा उप चुनाव जीतती हैं तो वो झारखंड की अगली सीएम हो सकती हैं.

गिरिडीह. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. दरअसल झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय विधानसभा का भी उपचुनाव हुआ था जिसकी मतगणना भी मंगलवार को हुई. कल्पना सोरेन की जीत से पार्टी के नेताओं और समर्थकों में काफी खुशी है. वहीं चुनाव जीतते ही झारखंड के सियासी गलियारे में कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की चर्चा भी तेज हो गयी है. दरअसल चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारों से ये खबरें तेजी से आने लगी थीं कि अगर कल्पना सोरेन गांडेय विधान सभा उप चुनाव जीतती हैं तो वो झारखंड की अगली सीएम हो सकती हैं.

 

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने विधानसभा उपचुनाव में 26483 मतों से जीत हासिल की है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अब तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन को 108975 मत जबकि भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 82492 वोट प्राप्त हुए. वहीं जीत के बाद कल्पना सोरेन ने अपनी सास रूपी सोरेंन का आशीर्वाद लिया. इस जीत से परिवार के सभी सदस्य काफी खुश है. जैसा की फोटो में दिख रहा है कि किस कदर सभी के चेहरे पर जीत की खुशी देखी जा रही है.

कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव जीत गई हैं. इसे लेकर उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनको सोशल मीडिया पर बधाई दी और कहा है कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती कल्पना सोरेन जी ने बड़ी जीत दर्ज की है। आपको जीत की ख़ूब बधाई एवं अशेष शुभकामनाएँ. बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कल्पना सबसे बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन सोरेन चुनावी प्रचार में लगी हुई थीं. उन्होंने लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार किया था.

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने महागठबंधन के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर उठाया. 3 मार्च से 1 जून तक महागठबंधन के सभी लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में 50 बड़ी जनसभाओं में शामिल हुईं. गांडेय विधान सभा क्षेत्र में 300 छोटी-बड़ी चुनावी सभाएं कीं. दिल्ली और मुंबई की महागठबंधन की महारैली में भी शामिल हुईं. रांची की उलगुलान रैली को भी कल्पना सोरेन ने संबोधित किया. कल्पना सोरेन आदिवासी और महिलाओं की गोलबंदी में प्रभावकारी साबित हुईं.कल्पना सोरेन की देर रात की सभाओं में महिलाओं की बड़ी भीड़ देखी गई.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गांडेय विधानसभा की जनता मुख्यमंत्री के समक्ष नेता चुने जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि अगर कल्पना सोरेन जीतती हैं तो उसे चंपई सोरेन को हटाकर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कल्पना सोरेन ही होंगे, जिससे झारखंड की राजनीतिक में हलचल होने की संभावना है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग नाराज भी हो सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *