बी आई टी मेसरा की छात्रा का हत्यारोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

Oplus_131072

बी आई टी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या का आरोपी पियूष तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार
RANCHI CRIME : बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या और रिटायर्ड डीएसपी के बेटे मनीष पर गोली चलवाने के आरोपी प्रिंस उर्फ पियूष तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा और गोली मिले हैं.
बरियातू थाना की पुलिस ने उसे पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, गोली और बाइक जब्त की है. बरियातू पुलिस स्टेशन के थानेदार इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात एएसआई राम किशुन उरांव अपनी टीम के साथ कुसुम विहार रोड में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा. युवक रुकने की बजाय भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा.
देसी कट्टा और गोली के साथ बरियातू पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पियूष तिवारी उर्फ प्रिंस बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से देसी कट्टा और गोली मिले. इसके बाद पुलिस ने पियूस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बाइक हथियार और गोली जब्त कर ली. पियूष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बीआईडी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या का आरोपी है पियूष
पुलिस की गिरफ्त में आये पियूष तिवारी पर वर्ष 2022 में बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या का आरोप है. पल्लवी का मर्डर टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में हुआ था. आरा गेट डेयरी फार्म स्थित रेलवे ट्रैक पर पल्लवी का शव मिला था.
रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर गोली चलवाने का भी है प्रिंस पर आरोप
इतना ही नहीं, रिटायर्ड डीएसपी बीरेंद्र सिंह के बेटे मनीष पर भी गोली चलवाने का पियूष तिवारी पर आरोप है. रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर दिसंबर 2021 में गोली चली थी. पियूष उर्फ प्रिंस के खिलाफ रांची के बरियातू थाना में हत्या की कोशिश और टाटीसिल्वे थाना में मर्डर का केस दर्ज है.वह पिछले कुछ महीने पहले ही जमानत पर छूटा था.
