रांची में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा! पुलिस ने तैयार की नई रणनीति,
रांची में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा! पुलिस ने तैयार की नई रणनीति,अपराधियों में मचेगी खलबली
पोक्सो एक्ट के मामले में अब थाना प्रभारी या इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को हर हाल में 60 दिनों के अंदर कार्रवाई करनी होगी और कोर्ट में चार्जशीट सौंपना होगा। अगर इसमें कोई भी तरह से कोताही बरती जाएगी। तो इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रांचीः रांची जिले के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की। जिसमें हत्या, दुष्कर्म, पास्को एक्ट, डकैती और चोरी जैसे आपराधिक लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
लंबित मामलों का तेज गति से होगा निष्पादन
सिटी एसपी ने शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की है। उन्होंने बताया कि मुख्य कांडों में हत्या के पेंडिंग केस, रोड रॉबरी, पोक्सो और रेप समेत एनडीपीएस के बिंदु पर चर्चा की गई है। जो भी केस पेंडिंग है। उसको लेकर सभी थाना प्रभारी को तीव्र गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
पोक्सो एक्ट मामले में 60 दिन के अंदर चार्जशीट
सिटी एसपी बताया कि प्रमुख रूप से पोक्सो एक्ट को 60 दिन के अंदर निश्चित तौर पर थाना प्रभारी को कार्रवाई करना है और चार्जशीट न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इस पर किसी तरह की कार्रवाई या अनुसंधानकर्ता दोषी पाए जाएंगे। तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइक और घरों में चोरी पर रोक के लिए दिशा-निर्देश
इसके अलावा रांची में बाइक और घरों में हो रही चोरियों को लेकर रणनीति तैयार की गई है। जिसके तहत सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है। ताकि इसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना होने पर सभी एक दूसरे से कोऑर्डिनेशन बनाकर कार्रवाई कर सके।