झारखंड के सबसे बड़े स्वास्थ संस्थान रिम्स में एक महिला के साथ दुष्कर्म
रांची: झारखंड के सबसे बड़े स्वास्थ संस्थान रिम्स में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की घटना अंजाम, दुष्कर्म का आरोपी रिम्स की सुरक्षा में तैनात सैफ का जवान , जिसे बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रक्षक ही बना भक्षक
रिम्स की सुरक्षा में तैनात सैफ के जवान ने किया दुष्कर्म
रांची के रिम्स अस्पताल में चतरा की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला के साथ रिम्स में सुरक्षा में तैनात एक सैफ के जवान ने ही दुष्कर्म किया है. आरोपी सैफ जवान सन्तोष कुमार बारला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इलाज के लिए आई थी महिला
रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार चतरा की रहने वाली 20 वर्षीय महिला अपने एक परिजन का इलाज करवाने के लिए रिम्स अस्पताल आई हुई थी. गुरुवार की रात वह रिम्स में ही दवा लेने गई थी. इसी दौरान सैफ जवान संतोष बारला ने उसे अकेले पाकर पकड़ लिया और रिम्स के चौथे माले पर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहीं पर उसने ने महिला के साथ जबरदस्ती की और फिर महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
पुलिस को शुक्रवार को दी गई थी जानकारी
शुक्रवार की सुबह महिला ने पहले अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद वह बरियातू थाने पहुंची और आरोपी सैफ जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी सैफ जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि आरोपी सैफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. सैफ जवान ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था जो अपने परिजन का इलाज करवाने के लिए रिम्स आई थी. बरियातू थाने ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी सैफ जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.