मिर्जापुर गैंग के पास सेट था धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका की डील,

0
Screenshot_20260117_102034_Chrome

 मिर्जापुर गैंग के पास सेट था धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका की डील, गिरफ्तार गुलगुलिया दंपती ने खोला पोल

 रांची के धुर्वा से गायब बच्चों को मिर्जापुर के गैंग के पास पहुंचाने की साजिश का राज खुल गया है. गिरफ्तार आरोपी दंपती ने पुलिस की पूछताछ में मानव तस्करी गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं. फिलहाल SIT की पूछताछ जारी है.

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित मल्लार कोचा मौसीबाड़ी से गायब हुए बच्चों को अपहरणकर्ता दंपती दोनों को मिर्जापुर के गैंग के पास पहुंचाने वाले थे. इसके लिए वे मामले का ठंडा होने का इंतजार कर रहे थे. ये खुलाला गिरफ्तार आरोपी नभ खरवार और उसकी पत्नी पूनम कुमारी ने पुलिस के सामने किया है. केस के अनुसंधानकर्ता और वरीय अधिकारी आरोपी दंपती से पूछताछ कर रहे हैं.


आरोपियों ने अपने गिरोह के बारे में दी पुलिस को अहम जानकारियां

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही अपने गिरोह के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की है. पुलिस ने 15 जनवरी को बारह दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा में आरोपी को गिरफ्तार किया था, आरोपी दंपती को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया था. मामले में पूछताछ के लिए पुलिस को पांच दिनों की रिमांड मिली है. शुक्रवार दोपहर को भी रांची पुलिस की टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंची और मानव तस्करी के इस आरोपी दंपती को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी.

 15 जनवरी को दिया गया सूचनादाता को इनाम

अंश‐अंशिका के मामले में सूचना देने वाले को इनाम नहीं दिये जाने की चर्चा पर रांची के एसएसपी रांकेश रंजन से सीधा सवाल किया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने खुद सूचना दाता से बात की. उनका सत्यापन करने के बाद उनको अंश‐अंशिका की सूचना देने के एवज में चार लाख रुपये का इनाम 15 जनवरी को दिया. साथ ही पुलिस की ओर से उनको सम्मानित भी किया गया. लेकिन, हमलोग उस सूचना दाता का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम करने का अपना तरीका है. हमलोगों ने पहले ही सूचनादाता का नाम गोपनीय रखनेकी बात कही थी. ऐसे में सूचनादाता की सुरक्षा से हमलोग कतई खिलवाड़ नहीं कर सकते.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *