टाटा स्टील खदान की कन्वेयर बेल्ट में अधकटा शव मिलने से सनसनी

0
Oplus_131072

Oplus_131072

सनसनी  ??

टाटा स्टील खदान की कन्वेयर बेल्ट में अधकटा शव मिलने से सनसनी, पुलिस को है शक चोरी की नियत से परिसर में आया

चाईबासा के नोवामुंडी में टाटा स्टील के डीसीएमपी स्थित कन्वेयर बेल्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति का सिर और दाहिना हाथ मिला। पुलिस ने शव के हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि व्यक्ति चोरी की नीयत से परिसर में घुसा होगा और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया होगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

 चाईबासा। नोवामुंडी थाना पुलिस के लिए शनिवार की सुबह रहस्यमयी चुनौती बनकर सामने आई, जब टाटा स्टील के डीसीएमपी स्थित कन्वेयर बेल्ट पर अधकटे शव का सिर और दाहिना हाथ बरामद किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने कंपनी के सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में शव के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह किसी कर्मी की नजर एलआरपी से बाटमबीन प्लांट तक जाने वाले कन्वेयर बेल्ट पर पड़ी, जहां उसे अधकटे शव का सिर और हाथ दिखाई दिया, तुरंत ही उसने कंपनी के सुरक्षा विभाग को खबर दी।

सूचना पाकर सुरक्षा विभाग के अधिकारी और नोवामुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेराबंदी कर छानबीन शुरू की। पुलिस और सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन शव के शेष अंग नहीं मिल पाए।

पुलिस को शक,चोरी की नीयत से घुसा था युवक?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि संभवतः कोई व्यक्ति चोरी की नीयत से परिसर में आया होगा और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *