पहलगाम आतंकी हमले का झारखंड में मन रहा था जश्न

Oplus_131072

पहलगाम आतंकी हमले का झारखंड में मन रहा था जश्न, “पाकिस्तान जिंदाबाद” के लग रहे थे नारे
मो नौशाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कल मंगलवार को हुए आतंकी हमले का जश्न मना रहा था. इसके बाद बालीडीह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज बुधवार की सुबह मो नौशाद को उसके घर से गिरफ्तार किया.
35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने बिहार के मदरसे में कुरान की तालीम लेकर डिग्री हासिल की है। वर्तमान में पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। उसका एक भाई दुबई में है, जिसके नाम से आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल कर नौशाद ने इंस्ट्राग्राम व एक्स (पहले ट्वीटर) और फेसबुक चलाता है। बुधवार को आतंकी हमले में मारे गए लोगों के गम में पूरा देश गम में डूबा था वहीं नौशाद रात को आतंकियों को बधाई दे रहा था।
नौशाद ने एक्स पर उर्दू में लिखा, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।’ इसके साथ उसने तीन स्माइली इमोजी के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की। उसने इसके बाद भी कई ट्वीट किए जिनमें काफी आपत्तिजनक और भड़काऊं बातें लिखी हैं।
नौशाद के ट्वीट के बाद लोग लगातार झारखंड पुलिस को टैग करके सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे ते। आरोपी इससे पहले भी काफी भड़काऊ बातें सोशल मीडिया पर लिखता रहा है। पहले भी लोग झारखंड पुलिस से उसकी शिकायत कर चुके थे। अब पुलवामा हमले पर एक बार फिर उसने जहरीलेपन की हदें पार कर दीं।
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने टेक्निकल सेल को शामिल कर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। एसआईटी ने रात भर के प्रयास के बाद बुधवार सुबह नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। थाने में उससे पूछताछ चल रही है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद उसे अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
आरएसएस, बीजेपी और बजरंग दल को टारगेट करने की मांग
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद मो नौशाद खुशियां मना रहा था. मो नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा था, “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू, लस्कर ए तेयब्बा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन. वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया टारगेटेड”. मो मुस्ताक ने उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद बालीडीह थाना की पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है.
