नशाखोर और जमीन दलालों से साठ गांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कारवाई

0
Oplus_131072

Oplus_131072

नशाखोर और जमीन दलालों से साठ गांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कारवाई

डीजीपी ने मांगी लिस्ट, झारखंड के पुलिसवालों में हड़कंप मच गया!

झारखंड डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों और इकाइयों से एक लिस्ट की मांग की है.

सीनियर से बदतमीजी पड़ेगी भारी

सीनियर से बदतमीजी पड़ेगी भारी

रांचीः झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी जिलों और इकाइयों से पद स्थापित गैर-अनुशासित पुलिस अफसरों और कर्मियों की सूची मांगी है. सूची मिलने के बाद पुलिस अफसरों और कर्मियों पर डीजीपी स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी ने दिया आदेश

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के एक आदेश से राज्यभर के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. 28 फरवरी 2025 को पुलिस मुख्यालय से जारी एक आदेश ने पुलिसकर्मियों की नींद उड़ा रखी है.

डीजीपी के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह लिखा गया है कि राज्य के सभी जिले/इकाई में पदस्थापित गैर-अनुशासित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की सूची पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करवाया जाए. आदेश की कॉपी सभी रेंज आईजी, डीआईजी को भेजी गई है. आदेश में पुलिसकर्मियों के संबंध में सात बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है.

ग्रीष्म कालीन वर्दी पहनना होगा अनिवार्य

ऐसे पुलिस कर्मियों पर होगी कारवाई 

वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके विरुद्ध आम नागरिकों, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पूर्व में कोई कार्रवाई की गई है.

वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके संबंध जमीन माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ पाई गई है.

वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो कर्तव्य से फरार रहते हैं.
वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो ड्यूटी के दौरान आदतन शराब का सेवन करते हैं.

वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जो बिना कारण अवकाश की समय सीमा को स्वतः बढ़ाकर देर से ड्यूटी पर लौटते हैं.

वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनपर अपने वरीय पदाधिकारी के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में पूर्व में कार्रवाई की गई है अथवा वे जो अब भी गलत व्यवहार करते हैं.
वैसे पुलिस अफसर और कर्मी जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप हो या फिर जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल
 मुख्यालय से हो रही है कार्रवाई

झारखंड का डीजीपी बनने के बाद अनुराग गुप्ता पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर पूरी तरह से सजग है. पिछले एक महीने के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को विभिन्न आरोपों के तहत डीजीपी के आदेश से जिला से दूसरे जिलों में भेजा गया है.

वहीं कई थानेदारों को पुलिस मुख्यालय से ही सीधे निलंबित करते हुए उनका तबादला भी दूसरे जिलों में कर दिया गया है. डीजीपी के नए आदेश से पुलिस अफसरों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें