गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS को मिली बड़ी सफलता, खास गुर्गा नीरज ठाकुर गिरफ्तार
संदीप सिन्हा
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS को मिली बड़ी सफलता, खास गुर्गा नीरज ठाकुर गिरफ्तार
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खास गुर्गे नीरज ठाकुर को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी राजधानी रांची से हुई है.
रांची : झारखंड में सक्रिय गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव संगठन के खिलाफ एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खास गुर्गे नीरज ठाकुर को एटीएस की टीम मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी रांची जिले से हुई है. उसका नाम पुलिस की हिट लिस्ट में टॉप पर था.
अमन श्रीवास्तव के गिरोह में निभा रहा अहम जिम्मेदारी
गौरतलब है कि वर्तमान समय में झारखंड में सक्रिय संगठित गैंग्स के खिलाफ एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज लंबे समय से फरार चल रहे अमन श्रीवास्तव के खास गुर्गे नीरज ठाकुर को एटीएस ने धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक वह गिरोह में काफी अहम जिम्मेदारियां निभा रहा था. नीरज पर विभिन्न कांडों में कई मामले दर्ज हैं.
नीरज ठाकुर से ATS की पूछताछ जारी
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि एटीएस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि अमन श्रीवास्तव का खास गुर्गा नीरज ठाकुर रांची में छिपकर रह रहा है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए विभाग ने जाल बिछाया और जहां वह फंस गया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही इसकी वस्तृत जानकारी मिल सकेगी कि अमन के गिरोह में उसकी क्या भूमिका थी.
अमन श्रीवास्तव की बीते साल मुंबई से हुई थी गिरफ्तारी