नेटवर्किंग से चलता था कारोबार एक माल उड़ाता था, दूसरा उसे गला कर बेच देता था.

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 RANCHI CRIME

 

नेटवर्किंग से चलता था कारोबार एक माल उड़ाता था, दूसरा उसे गला कर बेच देता था… दोनों आया पुलिस के शिकंजे में

 राजधानी रांची में हाल के दिनों में चेन छिनतई की घटनाए बढ़ी थी।इसपर अंकुश लगाने के लिए जिले के डीआईजी सह एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी द्वारा विशेष टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बीते 11 सितंबर को पूर्व के घटनाओं में शामिल बाइक सवार अपराधी ने ही एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी और फरार हो गया था।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में अपराधी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया था

रांची पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

रांची पुलिस ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी कैमरा की गहन छानबीन के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को ढूंढना शुरू कर दिया। पुलिस को इसके बाद कामयाबी मिली और लुटेरे को वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त असरुद्दीन के द्वारा बताया गया कि वह रांची के विभिन्न इलाकों में करीब 12-14 जगहों पर चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुका है।

चोरी का सोना खरीद लेता था ज्वेलर

उसके बाद छिनतई में शामिल अभियुक्त के निशानदेही पर छिनतई किया हुआ सोना खरीदने वाले कडरु फुल टोली स्थित दुकान महामाया ज्वेलर्स के मालिक पप्पू सोनार को भी गिरफ्तार किया गया। चुटिया निवारणपुर की महिला से छीनी गई सोने का चेन सहित सोने को गला कर बनाया हुए बाकी ज्वेलरी भी बरामद की गई। इसका वजन लगभग 30.08 ग्राम निकला।

ज्वेलरी दुकान मालिक भी गिरफ्तार

सोने को जूलरी दुकान से बरामद किया गया। छिनतई में शामिल अभियुक्त मो असरुदीन अंसारी और पप्पू कुमार उर्फ पप्पू सोनार को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। ये पहले भी कई लूट और छिनतई के कई कांडों में जेल जा चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *