झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी

0
WhatsApp Image 2025-08-29 at 3.07.42 PM

 फिर मिला धमकी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार देर रात मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई।

फोन पर युवक ने धमकी देते हुए कहा- ‘तुम बस इंतज़ार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।’ धमकी मिलने के बाद मंत्री ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। बता दें, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी की ओर से संचालित संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर इस समय बोकारो में मौजूद हैं।

 धमकी के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क

मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। वहीं मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि धमकी देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से मुझे लगातार धमकियां मिल रही है।

 

पहले भी गिरिडीह के युवक ने दी थी धमकी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान मारने की धमकी देने की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी गिरिडीह के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य मंत्री और नगर विकास मंत्री सुदीप्तो सोनू को जान मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं स्वास्थ्य मंत्री को एक बार फिर धमकी मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं मंत्री इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से रिम्स टू निर्माण विवाद तथा पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही से आरोप प्रत्यारोप के कारण काफी चर्चा में है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भाजपा के लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं।

 उत्तर प्रदेश से आया कॉल

मंत्री ने बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश से आया था. सिम कार्ड नैना सिंह नाम से रजिस्टर्ड है. इस धमकी भरे फोन के बाद मंत्री ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवायी. मंत्री को दोबारा जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

मैं डरने वाला नहीं हूं- इरफान अंसारी

जान से मारने की धमकी मिलने पर मंत्री ने कहा कि लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों से मैं जरा भी डरने वाला नहीं हूं. न कोई मुझे जनता से दूर कर सकता है और न ही मेरी आवाज दबा सकता है. उन्होंने बताया कि “बीती रात उत्तर प्रदेश से आए एक कॉल पर मुझे साफ शब्दों में कहा गया कि “जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे”.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *