पाकिस्तान की मदद से चलता था अमन साव का अपराध का कारोबार

Oplus_131072

RANCHI CRIME
पाकिस्तान की मदद से चलता था अमन साव का अपराध का कारोबार ; अज़रबैजान से लाए गैंगस्टर ने झारखंड ATS को बताई पूरी कहानी
अमन साव और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच की कड़ी रहे गैंगस्टर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से लाए जाने के बाद एटीएस ने रिमांड पर लिया है। मयंक ने बताया है कि वह लॉरेंस व अमन गैंग को हथियार मुहैया कराता था।
गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के पास पाकिस्तान से हथियार आते थे। इसके बाद हवाला के जरिए पाकिस्तान के हथियार डीलरों तक पैसे पहुंचाए जाते थे। झारखंड एटीएस ने पूरी कड़ी का खुलासा किया है। गौरतलब है कि अमन साव और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच की कड़ी रहे गैंगस्टर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से लाए जाने के बाद एटीएस ने रिमांड पर लिया है। मयंक ने बताया है कि वह लॉरेंस व अमन गैंग को हथियार मुहैया कराता
पंजाब में ड्रोन के जरिए होती थी हथियारों की आपूर्ति
मयंक सिंह ने बताया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार व ड्रग्स गिराए जाते थे। पंजाब के हथियार तस्कर सड़क मार्ग से इन हथियारों को झारखंड भेजते थे। मयंक ने यूरोप, मलेशिया व थाईलैंड में बैठे लॉरेंस गैंग के कई गुर्गों के नाम भी बताए हैं।
पाकिस्तानी हथियार से ही हुई थी कारोबारी बिपिन पर फायरिंग
एटीएस जांच में पता चला है कि रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग में पाकिस्तान से आए हथियार का इस्तेमाल हुआ था। पाकिस्तान से 15 हथियारों का एक कंसाइंमेंट आया था। उसी के एक हथियार से अमन साव के गुर्गों ने विपिन पर गोली चलाई थी।
