हेमंत सोरेन से हो गई चूक, खरगे को बताया UPA का लीडर वोटर अधिकार सभा में मोदी पर बरसे

0
Oplus_131072

Oplus_131072

हेमंत सोरेन से हो गई चूक, खरगे को बताया UPA का लीडर वोटर अधिकार सभा में मोदी पर बरसे

हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यूपीए का नेता बताया। तारीफ की ,कहा कि इस उम्र में उनकी सक्रियता सराहणीय है। मंच पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद थे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। हेमंत सोरेन ने एसआईआर के खिलाफ आवाज उठाई और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान हेमंत सोरेन यह भूल गए कि विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन बन चुका है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यूपीए का नेतृत्वकर्ता बताया। कहा कि इस उम्र में उनकी सक्रियता सराहणीय है। मंच पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद थे।

हेमंत सोरने ने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का है। दुर्भाग्य से कुछ चतुर लोगों ने धन के बल पर देश की सत्ता को 2014 में हासिल कर लिया। वोट के माध्यम से ही इन्हें फिर से हटाना है। आज मौका है आपके पास उन्हें बाहर करने का। आज नहीं चेते तो दुबारा मौका नहीं मिलेगा। मौजूदा एनडीए सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर जन प्रतिनिधियों को तबाह कर रहे हैं। इनकी वोट चोरी आज से नहीं चल रही है। इसी के बल पर विभिन्न राज्यों में सत्ता में हैं। बिहार का चुनाव पूरा देश बचाने का संकल्प होगा। इन लोगों ने मुझे भी जेल में डाल दिया। 2024 का लोकसभा चुनाव जेल में रहकर ही लड़ना पड़ा। बाहर रहते तो झारखंड में इनका खाता नहीं खुलने देते।

राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात
राजद सुप्रीमो लालू यादव से लिया आशीर्वाद

झारखंड सीएम ने कहा कि बिहार की इसी ऐतिहासिक धरती पटना से हमेशा ऐतिहासिक निर्णय हुए। आज फिर एक मौका है नया संकल्प लेने का। एसआईआर के बहाने लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। अगर फर्जी वोटर हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। देश भर में वोटर रीविजन करवाकर फिर चुनाव करवाना चाहिए। अगर देश के मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी एक हो गए तो ये लोग कहीं के नहीं रहेंगे। इस बार यह काम करके दिखा देना है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सब हमारे गठबंधन के साथ खड़े रहे। बिहार की तकदीर बदलने के लिए संकल्प लीजिए। आपके ताकत से नया बिहार बनेगा। वोट चोरी करने वालों से मुक्ति मिलेगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *