हैवानियत का नंगा नाच,जेवर कम मिले तो लुटेरों ने पति के सामने लूटी आबरू

Oplus_131072

हैवानियत का नंगा नाच,जेवर कम मिले तो लुटेरों ने लूटी आबरू
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्र चान्हो में शाम 23 अप्रैल को 2 अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपती से बंदूक की नोंक पर लूटपाट की। उनके पास से मोबाइल, नकदी और जेवरात की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं, दोनों को हथियार का भय दिखाकर बाइक से जंगल की ओर ले जाया गया।
अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाती रही महिला
पति को पेड़ से बांधकर कुछ ही दूरी पर 36 साल की महिला से 19 साल् का अपराधी राजेंद्र ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक अपराधी पति के कनपटी पर पिस्टल लगाए रखा, घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी
डर के कारण तीन दिन बाद महिला पहुंची थाने
बताया जा रहा है कि लोक लाज के भय से दंपती ने इस घटना की जानकारी थाने में तुरंत नहीं दी। लेकिन उसके बाद लगातार अपराधियों के द्वारा उनसे ही लूटी गई मोबाइल से दंपती से पैसे की डिमांड की जाने लगी। डर की वजह से उन्होंने एक बार अपराधियों को 5000 रुपए भी दिए। लेकिन अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद दंपती ने चान्हो थाने में 26 अप्रैल को मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
थाने में मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खेलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। महज कुछ घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें दो सगे भाई राजेश उरांव और राजेंद्र उरांव शामिल है। जबकि एक आरोपी नाबालिग है। जिसे निरुद्ध किया गया है।
महुआ चुनने के क्रम में अपराधियों को मिली थी पिस्टल और गोली, लूटे गए सामान बरामद
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि खेलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने बेहतर काम किया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ इस कांड में लूटे गए मोबाइल, नकद रुपये, चांदी का पायल, चांदी की अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से इस घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक बाइक और एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है।
