झारखंड के युवाओं को मुख्यमंत्री सोरेन की सौगात, पुलिस समेत इन पदों पर होगी सीधी नियुक्ति

Oplus_131072

झारखंड के युवाओं को मुख्यमंत्री सोरेन की सौगात, पुलिस समेत इन पदों पर होगी सीधी नियुक्ति
झारखंड में पुलिस, कक्षपाल, उत्पाद सिपाही और होमगार्ड की सीधी नियुक्ति होगी. राज्यपाल ने संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 को स्वीकृति दे दी है. गृह विभाग ने गजट जारी कर दिया है.
रांची- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पुलिस, कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 को स्वीकृति दे दी है. इसके बाद गृह विभाग ने इससे संबंधित गजट भी जारी कर दिया है. इसके तहत पुलिस (जिला/इकाई) पुलिस (झारखंड सशस्त्र पुलिस), पुलिस (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) तथा उत्पाद सिपाही की सीधी नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा पर होगी
33 प्रतिशत पद होगा महिलाओं के लिए
झारखंड पुलिस के अधीन राज्य के विभिन्न जिलों में स्वीकृत पुलिस के पद जिलास्तरीय पद तथा जैप/एसआइएसएफ के अधीन पुलिस पद राज्यस्तरीय कोटि के होंगे. कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही का पद राज्यस्तरीय होगा. पुलिस में आरक्षित एवं अनारक्षित कोटि का 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होगा. गृह रक्षक प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों के लिए संपूर्ण रिक्ति का 50 प्रतिशत पद सुरक्षित रहेगा. झारखंड पुलिस अंतर्गत वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत सहायक पुलिस को सभी रिक्ति में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगा. मेधा सूची बनाने में झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुलिस के पद पर नियुक्ति में चार से 10 अंक तक का वेटेज मिलेगा.
न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
सभी पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी. शारीरिक मापदंड सामान्य/बीसी/इडब्ल्यूएस के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर व सीना 81 सेंटीमीटर, जबकि एससी/एसटी के लिए क्रमश: 155 सेंटीमीटर तथा 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. महिलाओं की सभी कोटि के लिए ऊंचाई 148 सेंमी तथा सीना पर नियम लागू नहीं होगा. पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए छह मिनट व महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ के लिए 10 मिनट निर्धारित किया गया है. शारीरिक मापदंड/दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के पात्र होंगे.
