झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीन मार्च को अपना बजट पेश करेगी

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 1.5 लाख करोड़ का होगा झारखंड बजट,  दो सेक्टर को मिलेंगे सबसे ज्यादा पैसे; मंईयां सम्मान योजना रहेगी जारी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीन मार्च को अपना बजट पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार, बजट करीब डेढ़ लाख करोड़ का हो सकता है।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तीन मार्च को अपना बजट पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार, बजट करीब डेढ़ लाख करोड़ का हो सकता है। इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण पर खासा जोर रहेगा। मंईयां सम्मान की गारंटी के साथ ही खाद्य सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा की गारंटी, किसान कल्याण की दिशा में हेमंत सरकार मजबूती से आगे बढ़ने की बात करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2024-25 का बजट 1.28 लाख 900 करोड़ का बजट पारित हुआ था। वित्तीय वर्ष 2019-20 के उत्तरार्द्ध में इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आई। उस वर्ष राज्य के बजट का आकार 85 हजार 429 करोड़ था।

 झारखंड की प्रति व्यक्ति आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्तमान दर पर 114271 रुपये हो गया है। यह इससे पूर्व के वित्त वर्ष में 105274 रुपये था। अबुआ बजट के लिए 1123 सुझाव विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से सरकार को प्राप्त हुए हैं।

औद्योगिक विकास, एयरपोर्ट कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर, फ्लाई ऐश से ईंट को अनिवार्य किए जाने, एमएसएमई को अनुदान, एक जिला एक उत्पाद में जियो टैगिंग और नेशनल सेविंग स्कीम में सरकार के सहयोग से जुड़े सुझाव आए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड की जीवनशैली को बढ़ावा, ग्रामीण और सांस्कृति पर्यटन, पर्यटन क्षेत्र की विविधताओं पर फोकस, पर्यटन पुलिस फोर्स, ईको टूरिज्म में डीएमएफटी फंड के उपयोग जैसे सुझाव भी सरकार को मिले हैं। वन धन केंद्र को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि और सिंचाई से जुड़े कई सुझाव भी आए हैं। महिला कृषक, जल बजट, मिलेट मिशन, पीडीएस व आईसीडीसी के लिए एमएसपी, कलस्टर फार्मिंग की दिशा में भी पहल की बातें आई हैं।

झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए होगा बजट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों अबुआ बजट 2025- 26 की तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान कहा था कि ऐसा बजट दस्तावेज तैयार हो, जिससे झारखंड की मूलभूत समस्याओं के समाधान के साथ सर्वांगीण विकास की राह पर राज्य आगे बढ़ सके। विकास के लिए लंबी अवधि को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने का निर्देश भी सीएम ने दिया है। विकसित झारखंड के लिए नए विजन, मिशन और नई ऊर्जा के साथ सरकार आगे बढ़ेगी।

बजट का राशि और आकार बढ़ने के संकेत

मुख्यमंत्री ने बजट के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के प्रावधानों को विशेष रूप से शामिल करने का निर्देश भी दिया है। रोजगार के साथ स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध बजट में दिखेगा। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि बजट का आकार बढ़ना राज्यहित में अच्छी बात है। चालू वित्त वर्ष में 128000 करोड़ का बजट है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का आकार बढ़ने का संकेत उन्होंने दिया है। हेमंत सोरेन सरकार स्कीम और स्थापना, स्कीम यानी की योजनाओं पर अधिक खर्च करना चाहती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें