रांची में झटका, सुबह सुबह  भूकंप से हिला रांची

0
Oplus_131072

Oplus_131072

रांची में झटका, सुबह सुबह  भूकंप से हिला रांची

रांची में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. यही घटना बंगाल और ओडिशा में भी देखने को मिली. हालाकि इससे किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है.

राजधानी रांची में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. घटना सुबह 6 बजे की है. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी बताया जा रहा है. हालांकि इसकी तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, इस भूकंप से किसी के जान माल के हानि की भी सूचना नहीं है. बता दें कि सुबह सुबह भूकंप के झटके बंगाल और ओडिशा में देखने को मिला था. इसकी तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है. इससे पहले रात के वक्त दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

क्यों होता है भूकंप ?

पृथ्वी की 4 मुख्य प्लेट हैं, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स तेजी से घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से अचानक खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इसती जितनी रफ्तार रहती है उतने तेजी से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें