डर नहीं है किसी के बाप का “डर नहीं है किसी के बाप का”कहनेवाले अपराधी का इनकाउंटर,

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 झारखंड के आतंक का अंत:

डर नहीं है किसी के बाप का “डर नहीं है किसी के बाप का”कहनेवाले अपराधी का इनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात राहुल तुरी को किया ढेर

महज 26 साल का अपराध का आतंक बना राहुल तुरी, जिसने आतंक फैलाने की कोशिश की थी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। उसने जेएमएम नेता की हत्या की थी और पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। आत्मसमर्पण की बजाय उसने गोलीबारी शुरू की, जिसमें वह मारा गया। उसके पिता भी अपराधी थे और जेल में हैं।

युवा उम्र में अपराध की दुनिया में दहशत बना ‘डर नहीं है किसी के बाप का,कहनेवाले जो दिल में आएगा वही करेगा’ बड़बोला राहुल तुरी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी छोड़कर इसने अपना संगठन बनाया था। कोयलांचल इलाके में अपना आतंक बढ़ाना चाह रहा था।
रामगढ़-हजारीबाग समेत 5 जिलों में आतंक का पर्याय

 

राहुल तुरी उर्फ आलोक का रांची के खलारी, चतरा के पिपरवार और आसपास के इलाके में आतंक था। इसने जेएमएम नेता संतोष सिंह की हत्या 8 जनवरी को हजारीबाग के उरीमारी थाना क्षेत्र के न्यू बिरसा कोलियरी इलाके में कर दी थी। रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुजू में राहुल तुरी मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस ने सरेंडर करने कहा,पर राहुल तुरी ने शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुजू पुलिस चौकी के मुरपा गांव में पुलिस ने राहुल को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया। वहीं पुलिस ने राहुल तुरी के एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 पढ़ाई में तेज राहुल तुरी पिता के अपराध के रास्ते पर चला पड़ा

राहुल तुरी रांची के खलारी के गुलजारबाग का रहने वाला था। उसके पिता छोटन तुरी अभी जेल में है जो टीएसपीसी से जुड़ा था। बुढ़मू में पुलिस दल पर हमला करने सहित कई आपराधिक कांडों में वह संलिप्त था। छोटन तुरी वर्षों पूर्व ओडिशा में एक बैंक डकैती कांड लूट के रुपये के साथ पकड़ाया था। जेल की सजा काटकर आने के बाद कुछ दिन सामाजिक कार्यों में लगा रहा। बाद में छोटा टीएसपीसी से जुड़ गया। ग्रामीण बताते हैं कि राहुल तुरी पढ़ने में तेज था, परंतु बाद में पिता छोटन तुरी के मार्ग चल निकला। पिता छोटन ने ही राहुल तुरी को अपराध की दुनिया में ले गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें