रिफॉर्म की बात, बांग्लादेश को संदेश, विपक्ष को भी नसीहत…लाल किले से PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
आज 15 अगस्त है. भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. 11वीं बार पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराया. इस खास मौके पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं समेत 6 हजार खास मेहमान भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में महिला सुरक्षा,देश के विकास,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार समेत तमाम मुद्दों को उठाते हुए सख्त संदेश दिया. उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने विजन पर भी खुलकर बात की. पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं.