सास-बहू का अनोखा प्यार, मिलकर करती थीं ब्राउन शुगर का व्यापार

0
Oplus_131072

Oplus_131072

संदीप  सिन्हा

 

सास-बहू का अनोखा प्यार, मिलकर करती थीं ब्राउन शुगर का व्यापार… तस्करी का खेल देख पुलिस भी हैरान

रांची पुलिस ने एक ऐसे परिवार को गिरफ्तार किया है जो नशे का कारोबार करता है. इस परिवार में सास-बहू का आपसी प्यार काफी अनोखा है. दोनों मिलकर नशे के कारोबार को करती थीं. पुलिस ने कार्रवाई कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

झारखंड की राजधानी रांची में सास-बहू की जोड़ी नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रही थी. पुलिस को हैरत तब हुई जब पूरा परिवार ही नशे का अवैध कारोबार करता पकड़ा गया. पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपी पति-पत्नी और मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घर से बड़ी संख्या में ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की है.
नशा कारोबारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में रांची पुलिस को ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़े परिवार से सामना करना पड़ा. हैरानी की बात यह है कि तस्करी के इस काम को सास-बहू मिलकर अंजाम दिया करती थीं. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 1 हजार ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की हैं. पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारकर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पूरा परिवार करता नशे का कारोबार

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयासराय स्थित कल्लू मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी की जिसमें शिशुपाल लोहरा उसकी पत्नी आरती देवी, मां करमी देवी को हिरासत में लिया. जब उनके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस भी यह देखकर दंग रह गई कि घर के ऊपर रखे एक पुराने कूलर के अंदर एक काला प्लास्टिक में लगभग 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बिक्री के लिए रखा गया था

 1000 ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद

पुलिस के मुताबिक, शिशुपाल लोहरा का पूरा परिवार इस नशे के कारोबार में संलिप्त था. आरोपियों द्वारा धड़ल्ले से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी और मां को गिरफ्तार किया. रांची पुलिस को दूसरी सफलता अरगोड़ा थाना क्षेत्र में मिली. पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर अत्ताउल्ला अंसारी और समीम अंसारी हैं. दोनों के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर की बरामद की गई हैं. पुलिस द्वारा की गई दोनों छापेमारी कार्रवाई में 1000 पुड़िया ब्राउन शुगर का बरामद की.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुछ अन्य ख़बरें