कांके हत्याकांड हब्शी पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, तीन गिरफ्तार –

0
Oplus_131072

Oplus_131072

KANKE CRIME NEWS

हब्शी पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, तीन गिरफ्तार –
रांची पुलिस ने कांके के रमेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या घिनौना प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है.

 रांची: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में हुए जमीन कारोबारी रमेश हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जमीन कारोबारी रमेश की हत्या की पूरी साजिश उसकी पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ रची थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रमेश की पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

19 मई को अगले सुबह हुई थी हत्या

रांची के कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में 19 मई की सुबह रमेश उरांव नाम के जमीन कारोबारी की बड़ी ही बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. रमेश की हत्या के बाद इलाके में स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया था. जिसे देखते हुए डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया था. हत्या के 10 दिनों के बाद पुलिस की टीम ने रमेश हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि रमेश हत्याकांड को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया गया था जिसमें उसकी पत्नी भी अहम भूमिका थी.


दिल दहला देने वाली कहानी आई सामने

रमेश हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए गठित टीम ने तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कई जिलों जैसे रामगढ़, हजारीबाग, चतरा एवं गया (बिहार) में छापामारी की गई अनुसंधान के क्रम में कांड में सबसे पहले शाहिद अंसारी को भिट्ठा स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मिले कई टेक्निकल साक्ष्य ने शाहिद अंसारी को शक के घेरे में रखा था. जब शाहिद अंसारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तब एक घिनौनी साजिश का पर्दाफाश हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि रमेश उरांव के साथ काफी वर्षों से वह मिल कर जमीन का काम करता था. इस दौरान शाहिद का रमेश के घर प्रायः आना जाना होता था. इसी क्रम में शाहिद अंसारी की रमेश की पत्नी तन्नु लकड़ा से जान पहचान हुई और दोनो के बीच प्रेम हो गया. दोनों अक्सर मोबाइल पर घंटों बात करते रहते थे. इसी दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बनने लगे. जब इस बात जानकारी रमेश उरांव को हुई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा.

पति की बंदिश के कारण हत्या की साजिश रच डाली गई

अपने पति रमेश की प्रताड़ना और बंदिश से तंग आकर प्रेमी शाहिद अंसारी के साथ मिलकर रमेश की पत्नी ने उसके हत्या की योजना बना डाली. घटना की रात रमेश और उसकी पत्नी सपरिवार अपने बच्चों के मुंडन कार्यक्रम सह रात्रि भोज में सर्वोदय नगर में शामिल होने गए. इस दौरान शाहिद अंसारी रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल रमेश के पल-पल की खबर अपने मित्र सतीश बैठा के माध्यम से ले रहा था, साथ ही शाहिद अंसारी रमेश की पत्नी से भी लगातार फोन के माध्यम से संपर्क में था.

रमेश के कमरे की चाबी भी उसकी पत्नी ने ही शाहिद अंसारी को उपलब्ध करा दी थी. इसी बीच रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जैसे ही घर में घुसा, वैसे ही सुनियोजित योजना के तहत पत्नी वॉशरूम चली गई. इधर रमेश जैसे ही अपने कमरे में गया तो शाहिद अंसारी ने दरवाजा खोलते ही रमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए, जिससे रमेश उरांव की मौत हो गई.

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शाहिद हजारीबाग भाग गया. गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद अंसारी के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में उसने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने हत्या का तरीका और सुनियोजित षड्यंत्र को भी विस्तारपूर्वक पुलिस से बताया है, जिसमें मृतक की पत्नी तनु लकड़ा, अभियुक्त शाहिद अंसारी का मित्र सतीश कुमार बैठा की घटना में संलिपत्ता की पुष्टि हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल वाहन धारदार चाकू और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *